FeaturedJamshedpurJharkhand

केयर नेतृम गुड़ विजन एवम शीतला माता मंदिर समिति द्वारा संयुक्त रूप से आँख का फ्री चेकअप कराया गया

शीतला माता मंदिर समिती गद्दाबासा बागबेडा जमशेदपुर मे केयर नेत्रम गुड़ विजन और मंदिर समिति द्वारा फ्री आँख का चेकअप किया गया जिसमे खासकर मोतियाबिंद का फ्री चेकअप और उसका फ्री ऑपरेशन करवाया जायेगा, इसके बाद नार्मल पावर वाले चश्मा भी कम दामों मे उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चो का किसी भी पावर का चश्मा लगाया जायेगा, जाँच कर रहे डॉक्टरो द्वारा 165 लोगो का नेत्र की मुफ्त जांच की गई जिसमे 38 बच्चो जो 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को मुफ्त चश्मा वितरण किया गया बाकी अन्य महिलाओ और बुजुर्गो का भी मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर उनका भी इलाज हेतु तारीख देकर अस्पताल मे आने का आग्रह किया गया।
उक्त अवसर पर मंदिर समिति के संयोजक कन्हैया सिँह ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रो मे इस तरह के पुनीत कार्य करके मंदिर समिति को गर्व महशुस हो रहा हैँ एक तरफ धर्म के प्रति लोगो का जागरूक होना तों दूसरी तरफ समाजिक रूप से असक्षम लोगो जिनके आँखों की रौशनी मे परेशानी हो जिनके इलाज मे दिक्क़त हो वैसे जरूरतमंद लोगो के लिए मंदिर समिति एक अवसर के रूप मे स्थापित होगा और क्षेत्र को स्वस्थ्य रखने मे मदद होंगी।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कविता परमार, कुसुम पूर्ति, रितिका श्रीवास्तव, ललन झा, मृत्युंजय सिंह, अरूप मल्लिक, आनंदी ओझा, कुश चौहान, पिंटो गुप्ता, विशाल नायक, सौरभ राहुल सिंह, खोखन साधु, राजेन्द्र सोनकर, दिनेश जायसवाल, आदि
उपस्थित रहे ..//

Related Articles

Back to top button