चाईबासा। हिंदी सिनेमा जगत की महान गायिका लता मंगेशकर का रविवार को सुबह 8:30 बजे निधन हो गया । खराब स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रही महान गायिका लता मंगेशकर ने 92 वर्ष की उम्र में ब्रिज कैंडी अस्पताल मुम्बई में अंतिम सांस ली। इधर बॉलीवुड से लेकर पूरे भारत में पूरी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। साथ ही झारखंड के कलाकार, अभिनेता, डायरेक्टर के लिए भी बेहद दुखद खबर है। केपीसी मूवीस इंडिया के डायरेक्टर तिलक कुमार वर्मा ने कहा कि हमारे फिल्मी जगत के लिए बहुत ही दुख की घड़ी है मेरा सपना था कि लता मंगेशकर से मिलने का मगर वह सपना ही रह गया। उनकी सुपर हिट सॉन्ग लग जा गले का मतलब आज पता चल गया। रांची के कास्टिंग डायरेक्टर रंजीत जौहरी ने कहा कि बॉलीवुड को बहुत भारी क्षति हुई भारत को अपनी आवाज से पहचान दिलाने वाली स्वर कोकिला हमारी फिल्मी जगत के लिए भगवान थी। फिल्म लेखक व वरिष्ठ पत्रकार मोअज़्ज़म बिहारी ने दुख व्यक्त कर कहा कि लता जी के जैसे गाने के समय में कहां मिलती है आने वाली पीढ़ियां उन्हें एक दिग्गज के रूप में याद रखेगी। उनके गाने आज भी सुन कर बहुत अच्छा लगता है। रांची की उभरती अभिनेत्री काशीका सुप्रिया ने कहा कि बचपन से उनके गाने सुनते आ रहे हैं अचानक ऐसी खबर सुनकर बहुत दुख लगा कि अब हमारे बीच नहीं रही। साथ ही केपीसी मूवीस इंडिया के कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुख व्यक्त किया। इस मौके पर केपीसी मूवीस इंडिया के निर्देशक तिलक कुमार वर्मा लेखक मोअज़्ज़म बिहारी कास्टिंग डायरेक्टर रंजित जोहरी अभिनेत्री कशीका सुप्रिया, शिवलाल शर्मा, संदीप कुमार, कमलदीप सिंह आदि मौजूद थे।
Related Articles
टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास गैर कानूनी ढंग से लगाई गई दुकानों को हटाया गया, दी गई चेतावनी
November 22, 2024
प्रियंका भूतड़ा प्रिया को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
November 22, 2024