FeaturedJamshedpur

केन्द्र श्रमिक संगठनों के आह्वान पर आदित्यपुर औद्योगिक में इंटक का जोरदार प्रदर्शन

२०२४ में मजदूर अहंकारी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे – शैलेश पांडेय

जमशेदपुर। केन्द्र श्रमिक संगठनों के आह्वान पर एवं इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी के निर्देशानुसार 9 अगस्त ( क्रांति दिवस ) के अवसर पर भारत बचाओ आंदोलन केन्द्र सरकार की मजदूर, किसान एवं आम आदमी को लेकर अड़ियल रवैए के खिलाफ झारखंड इंटक सचिव शैलेश पांडेय के नेतृत्व में आदित्यपुर औद्योगिक के एस टाइप चौक, सूरज मोड़ एवं फेज ६ में इंटक के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। शैलेश पांडेय ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अपनी मजदूर वर्ग को लेकर निति व नियत से स्पष्ट कर दिया है कि वह इनके लिए अभिशाप साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र की अहंकारी सरकार श्रम कानूनों से छेड़छाड़ कर पूंजीपतियों की स्वार्थसिद्धि कर रही है, २०२४ में मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम देश के निर्माता मजदूर करेंगे। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल डीजल के दाम, खाद्य-सामग्री, गैस सिलेंडर के दाम ने पूरे देश की कमर तोड़ने का काम किया है, केन्द्र सरकार ना रोजगार सृजन कर पा रही है, ना अर्थव्यवस्था दुरूस्त कर पा रही हैं, ना ही महंगाई कन्ट्रोल कर पा रही हैं , प्रधानमंत्री को नैतिकता के हिसाब से स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए।।। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश सिंह, आशुतोष सिंह, कौशल कुमार, रनधीर सिंह, दुर्गा राम बैठा, समीर नंदी, शैलेश शर्मा, सुधीर कुमभकार, अजित चौधरी, महेश गुप्ता, राहुल कुमार सहित अन्य मजदूर प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button