केकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज से पटना में शैलेश पांडेय ने मुलाकात
अगस्त में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले विशाल राष्ट्रीय मजदूर महासम्मेलन की तैयारियों पर हुई चर्चा
जमशेदपुर । बिहार की राजधानी पटना में अखिल भारतीय कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ उदित राज से मौर्या होटल में झारखंड केकेसी के अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने मुलाकात की। बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में शाम 5 बजे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने दोनों नेता पटना पहुंचे हैं। मुलाकात के दौरान केकेसी द्वारा अगस्त के पहले सप्ताह में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मजदूर महासम्मेलन पर तैयारीयो को लेकर चर्चा हुई , मजदूर महासम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल होंगे। उदित राज ने झारखंड से एक हजार असंगठित क्षेत्र, मनरेगा, रेडी- पटरी, दुकानों में काम करने वालों को सम्मेलन में दिल्ली लाने का निर्देश दिया। डॉ उदित राज ने शैलेश पांडेय से झारखंड के राजनैतिक हाल भी पूंछा एवं झारखंड में कांग्रेस को और अधिक सशक्त करने के लिए असंगठित क्षेत्र के कामगारों को कांग्रेस के विचारधारा में अवगत कराने की बात कही। महासम्मेलन के संदर्भ में अखिल भारतीय कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय गाबा कल सुबह रांची पहुंचेंगे, 12 बजे रांची में प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय के साथ कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे जहाँ से शाम 4 बजे गुमला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, 27 को पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा, नोवामुंडी, मझगाँव सहित अन्य प्रखंड का दौरा करेंगे, 28 को पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे, 29 को बोकारो एवं धनबाद में कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे एवं जिला कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पत्र सौपेंगे, 30 को देवघर में कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे , जिसके बाद वह दिल्ली लौटेंगे।