केएसएमएस में 501 बच्चों की हुई निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच
जमशेदपुर। शनिवार को केएसएमएस के पूर्व छात्रों ने रोटरी क्लब
दलमा शाखा के साथ मिलकर प्रोजेक्ट स्कूल के तहत केएसएमएस हिन्दी माध्यम स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 423 बच्चों का स्वास्थ्य और 78 बच्चों का नेत्र जांच की गयी। साथ ही ब़च्चों को चश्में भी उपलब्ध कराये गये। इस शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डा. मन्दरि महावीर साह (एचओडी कार्डियोलॉजी और कार्डियक, टीएमएच) समेत केएसएमएस के अध्यक्ष के पी जी नायर, प्रधानाध्यापिका नंदनी शुक्ला, पूर्व छात्र अध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी, रोटरी क्लब दलमा शाखा अध्यक्ष रूपसा दास (पूर्व छात्र) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि अच्छे स्वास्थय और लंबी उम्र के लिए प्रतिदिन व्यायम करनेा बहुत जरूरी हैं। स्वास्थ्य जांच शिविर मोदी हेल्थ केयर के योगेश मोदी व निधि मोदी और नेत्र जांच शिविर में पूर्णिामा नेत्रालय का योगदान रहा। इस शिविर को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक अनुरंजन, पूर्व छात्र कमिटी उपाध्यक्ष वी मुरली मनोहर, सचिव दीपक पुरी, सह सचिव दिनंकृत अग्रवाल, सदस्य अमर मूनका, गोपी कृष्णान, केभीएसएन मूर्ति, रोटरी क्लब सदस्य खुशबू चौधरी, सरस्वती, सुष्मिता चक्रवर्ती, सुमन सरकार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। मालूम हो कि केएसएमएस के पूर्व छात्रों का यह संगठन छात्रों और समाज को बड़े पैमाने पर मदद करने के लिए एक कोर नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा हैं।