केंद्र सरकार जेपीसी का गठन कर अडानी मामले की जांच कराएं – कांग्रेस
चाईबासा।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी निर्देशित “जय भारत सत्याग्रह” कार्यक्रम चाईबासा शहर के ऐतिहासिक मंगला हाट में नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया, ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों केंद्र के मोदी सरकार के द्वारा अपने मित्रों खासकर अडानी के काले कारनामों को छुपाने के लिए लगातार मोदी सरकार के द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास किया जा रहा है, वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी को अडानी के कंपनी में 20000 करोड़ रूपया किसका है ?सदन में सवाल पूछने पर एक 2019 के सूरत कोर्ट से मानहानि मामले में 2 वर्ष का सजा दिलाने एवं दूसरे ही दिन राहुल गांधी जी का आवास भी खाली करने का आदेश मिल गया , हालांकि कोर्ट ने एक महीना का समय अपील दाखिल करने के लिए दिया हुआ था, विदित हो कि जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है तब से नीरव मोदी ,ललित मोदी, मेहुल चौकसी जैसे 50 की संख्या में बैंक का लोन डूबा कर देश छोड़कर जा चुके हैं, करीब ढाई हजार लोग 15खरब रुपया बैंकों का डुबा चुके हैं जो कि आमजन और गरीबों तथा टैक्सपेयर का पैसा बैंकों में जमा है, ऐसी भ्रष्टाचार के कारण महंगाई बढ़ रही है साथ ही युवाओं को रोजगार से भी हाथ धोना पड़ रहा है, जब केंद्र सरकार से सवाल पूछा जाता है तो विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए हमेशा आगे बढ़कर बलिदान दिया है और इसकी रक्षा करने के लिए कृत संकल्पित है ,
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास,देवेंद्र नाथ चंपिया,विधान सभा प्रभारी कल्टू चक्रवर्ती, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा, महासचिव राज कुमार रजक प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा, महासचिव त्रिशानु राय, महासचिव मोहम्मद सलीम, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम बंकिरा, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, डॉक्टर नन्दलाल ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैया, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सवैया, जिला महासचिव बालेमा कुई जिला सचिव जांहवी कुदादा, कोषाध्यक्ष ललित कर्ण, जिला सचिव मोहन सिंह हेंब्रोम ,युवा मोर्चा विधानसभा उपाध्यक्ष सन्नी संदीप देवगम,
डॉक्टर क्रान्ति प्रकाश,काजल गोराई,रवि कच्छप,शरीफ आलम,गणेश कोड़ा, नन्द गोपाल दास, सुभाष राम तुरी,राहुल कुमार दास,बबलू दास,लड्डू यादव,दीपक सोनकर, इत्यादि उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन मोटाई सुन्डी ने किया