FeaturedJamshedpurJharkhand

केंद्र सरकार की अंतरिम बजट में गरीबों और मध्यम वर्गीयों के लिए कोई राहत नहीं : सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर। केंद्र सरकार की ओर से आज संसद में बजट पेश किया गया जिसमें गरीबों और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए कोई राहत की बात नहीं है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की आर्थिक हालात का रोना रोते हुए महंगाई और रोजगार पर कोई फोकस नहीं किया। सिर्फ जुमला वाला बजट बनाया गया है। आंतरिक बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मित्र अंबानी और अडानी का ख्याल रखा है ताकि उनकी पूंजी दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती रहे। मोदी सरकार ने जो भी वादे किए थे पिछले 10 वर्षों में कोई वादे पूरे नहीं हुए। अंतरिम बजट से गरीब और मध्यम वर्ग के लोग निराशा है। केंद्र सरकार अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जाने-माने अधिवक्ता एवं सामाजिक न्याय के चिंतक सुधीर कुमार पप्पू ने उक्त बातें कही है। उन्होंने कहा कि बजट बिल्कुल बकवास है रेलवे को क्या मिला यह अभी स्पष्ट नहीं है लोगों को ठगने वाला बजट है। लोग गुस्से में है इसका असर भाजपा को लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button