FeaturedJamshedpurJharkhandNational

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति चाईबासा की ओर से शहर की 21 दुर्गा पूजा कमेटियों बीच किया गया पुरस्कार वितरण

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की मुख्य संरक्षक और सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, चाईबासा एसडीओ शशींद्र कुमार बड़ाईक , केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी नितिन प्रकाश ,आंनद प्रियदर्शी , त्रिशानु राय , राजू यादव संरक्षक राजीव नयनम , मधुसूदन अग्रवाल , विजय राज यादव ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उपायुक्त, सांसद और एसडीओ ने केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली कमेटियों को पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार के लिए सात अलग-अलग श्रेणी बनाई गई थी। सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता का प्रथम पुरस्कार सिद्धेश्वर मंदिर को मिला। वही सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रथम पुरस्कार रविंद्र भवन पूजा कमेटी को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक पूजा का प्रथम पुरस्कार हरि बोल कमेटी दुर्गा मंदिर को और सर्वश्रेष्ठ अनुशासन का प्रथम पुरस्कार कुम्हार टोली पूजा समिति को मिला। सर्वश्रेष्ठ विद्युत साज का प्रथम पुरस्कार हनुमान मंदिर चौक गाड़ीखाना और सर्वश्रेष्ट प्रतिमा का प्रथम पुरस्कार पुलहातु दुर्गा पूजा समिति को मिला। सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल का प्रथम पुरस्कार गांधी टोला पूजा समिति को दिया गया। सभी श्रेणियां में द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही पूजा समितियां को भी आज के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने इस बार शांतिपूर्ण माहौल और व्यवस्थित तरीके से पूजा का आयोजन होने पर केंद्रीय समिति और सभी दुर्गा पूजा समितियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जो उत्साह था और जो पूजा समितियां की ओर से व्यवस्था की गई थी , वह सराहनीय है। लोग रात भर यहां पूजा घूमने का आनंद लेते रहे और सुरक्षित तरीके से घर लौट गए। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेवारी है कि पर्व त्योहारों को खुशी के माहौल में सम्पन्न कराएं।
उपयुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने पूजा के आयोजन में महती भूमिका अदा की है। इस बार केंद्रीय पूजा समिति की पहल के कारण जिला प्रशासन को कार्य करने में काफी सहूलियत हुई। उपयुक्त ने दुर्गा पूजा के अलावा अन्य अवसरों पर भी पूजा समिति और केंद्रीय पूजा समिति से सहयोग की अपील की।
समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने कहा कि शांति , सौहार्द के माहौल में हर्षोल्लास के साथ पूजा प्रशासन के सहयोग से अच्छी तरह सम्पन्न हो सका । आगे भी पर्व त्योहारों में समिति अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी। समिति के संरक्षक राजीव नयनम ने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के गठन और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष संजय चौबे और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष त्रिशानु राय ने किया।
मौके पर नगर परिषद , चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा रानी उपस्थित थे ।

*सर्वश्रेठ स्वच्छता*
प्रथम माँ अम्बे सुरगा पूजा समिति सिद्धेश्वर नाथ मंदिर
द्वितीय श्री श्री सिद्धदात्री दुर्गापूजा समिति ,वसुंधरा कॉलोनी
तृतीया श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी शिव सेना ,ग्वाला पट्टी
*सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम*
प्रथम रबिन्द्र भवन सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति
द्वितीय श्री श्री दुर्गा पूजा समिति दुर्गा मंदिर , गाडी खाना
तृतीया श्री श्री दुर्गा पूजा समिति सेन टोला
*सर्वश्रेष्ठ पारम्परिक पूजा*
प्रथम सरस्वती हरिबोल कमिटी दुर्गा मंदिर सदर बाजार
द्वितीय आदि दुर्गोत्सव आमला टोला सर्बोजानिन दुर्गा पूजा समिति
तृतीया श्री श्री दुर्गा पूजा समिति बांधपाड़ा
*सर्वश्रेष्ठ अनुशासन*
प्रथम श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी कुम्हारटोली
द्वितीय श्री श्री सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति रेलवे स्टेशन
तृतीया श्री श्री गणेश मंदिर नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति
*सर्वश्रेष्ठ विधुत सज्जा*
प्रथम श्री श्री दुर्गा पूजा समिति हनुमान मंदिर चौक गाड़ीखाना
द्वितीय नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति तुरी टोला
तृतीया श्री श्री भुइयां टोली दुर्गा पूजा समिति
*सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा*
प्रथम पुलहातु दुर्गा पूजा समिति
द्वितीय श्री श्री सनातन दुर्गा पूजा समिति मेरी टोला
तृतीया श्री श्री दुर्गा पूजा समिति तारा मंदिर टुंगरी
*सर्वश्रेष्ठ पंडाल*
प्रथम श्री श्री गाँधी टोला दुर्गा पूजा समिति
द्वितीय श्री श्री दुर्गा पूजा समिति न्यू कॉलोनी टुंगरी
तृतीया श्री श्री दुर्गा पूजा समिति ,पिल्लई हाल

Related Articles

Back to top button