FeaturedJamshedpurJharkhand

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नहीं मिलने दिया गया मृतिका रितु मुखी की माता को : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर। शारदा मनी स्कूल की मृतक छात्रा ऋतू मुखी की माता को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने नहीं दिया गया। अंततः उन्होने निराश होकर वापस अपने घर लौटना पड़ा | उक्त जानकारी झारखण्ड मानवाधिकार संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने दी है। उन्होने बताया की हेमंत सरकार लगातार दलितों, आदिवासियों एवं पिछड़ो को हक़ देने की बात करती है, आज जब आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे मृतक ऋतू मुखी की माता सरस्वती मुखी ने हेमंत सरकार से मिलकर अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाने गयी थी तो उन्हे किसी ने मिलने नहीं दिया गया | मनोज मिश्रा ने बताया कि उन्होने खुद एक दिन पूर्व उपायुक्त विजया जाधव को फोन पर सरस्वती मुखी को मिलाने का आग्रह किया था, जिस पर उनके कार्यालय ने असमर्थता जाहिर की थी। मनोज मिश्रा ने कहा कि दलित छात्रा के साथ घटी इस लोमहर्षक घटना पर हेमंत सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई है, यहां तक की जिला प्रशासन ने भी इस दिशा मे सकारात्मक सहयोग नहीं किया है, यह बेहद दुःखद है। मनोज मिश्रा ने कहा है गिरफ्तार शिक्षिका चंद्रा दास पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए, साथ ही मामले पर रामकृष्ण मिशन के प्रबंधन पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होने कहा है कि ऋतू मुखी को न्याय दिलाने के लिए मानवाधिकार संगठन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा। सरस्वती मुखी एवं उसके पुत्र सागर के साथ मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश मे शामिल प्रतिनिधियों मे मनोज मिश्रा के साथ जगन्नाथ महंती, किशोर वर्मा, गुरमुख सिंह, निभा शुक्ला एवं अन्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button