कुणाल षाड़ंगी के हस्तक्षेप पर 15 मिनट में बना गौरव का राशन कार्ड, अब आयुष्मान के तहत हो सकेगा फ़्री ऑपेरशन
ऑपेरशन के लिए जूझ रहे जादूगोड़ा के गौरव भगत की मदद को कुणाल ने बढ़ाये हाथ , ट्विटर यूजर्स बोले 'कुणाल है तो भरोसा है
जमशेदपुर। कुणाल षाड़ंगी की ट्विटर पर सक्रियता एकबार फ़िर वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रहे परिवार के लिए मददगार साबित हुई। कुणाल के हस्तक्षेप के बाद महज़ 15 मिनट के अंदर जादूगोड़ा निवासी धीरेंद्र भगत के पुत्र गौरव भगत का राशनकार्ड बन गया जिससे उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क ऑपेरशन का लाभ मिल सकेगी। गौरव के दाहिने घुटने में बहुत सूजन है और पस भरने से घुटना ख़राब हो रही थी। चिकित्सकों ने जटिल ऑपेरशन करने का सुझाव दिया था। वित्तीय संकट के कारण परिवार की चुनौती और बढ़ गई थी। ग्रीन राशनकार्ड होने के कारण परिवार पीएम जन आरोग्य योजना के तहत फ़्री ऑपेरशन सुविधा से वंचित थी। ट्विटर पर सक्रिय सरायकेला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गोरांगो दत्ता ने संबंधित मामले में पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से संज्ञान लेने का आग्रह किया। कुणाल षाड़ंगी ने रविवार सुबह 8:14 मिनट पर इस मामले में जिला उपायुक्त सूरज कुमार सहित राशनिंग पदाधिकारी से बात कर के मामले में उचित सहयोग के लिए कहा। महज़ पंद्रह मिनट में जमशेदपुर जिला प्रशासन ने तत्परता से घुटने की ऑपेरशन में मदद के लिए गौरव की ओर हाथ बढ़ाया और राशनकार्ड निर्गत हुआ जिससे आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ़्त ईलाफ़ संभव है। कुणाल षाड़ंगी ने अपनी ट्विटर हैंडल से रविवार सुबह 8:42 मिनट पर इस आशय में हुई प्रगति की जानकारी साझा करते हुए अपडेट लिखा। इसके बाद से ट्विटर यूज़र्स लगातार कुणाल के तेज़ी से काम करने के तरीके को सराह रहे हैं। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा ‘कुणाल है तो भरोसा है’, जिसे कई लोगों ने पसंद किया। मामले को उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता गोरांगो दत्ता ने भी इस आशय में आभार जताया है।
सधन्यवाद,
अंकित आनंद