कुणाल षाड़ंगी ने हल्दिया से लौटे 21 कामगारों से की मुलाकात
हल्दिया मछली फैक्ट्री में कार्यरत बरसोल के 21 कामगार, जो कुछ दिनों पहले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल से सुरक्षित अपने घर लौटे थे, आज कुणाल षाड़ंगी से उनके घरों पर मुलाकात की।
ये कामगार पिछले एक महीने से बिना वेतन के काम कर रहे थे और अचानक कंपनी द्वारा बाहर निकाले जाने के बाद मुश्किल हालात का सामना कर रहे थे। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने उनके लिए खाने की व्यवस्था की और घर लौटने के लिए बस टिकट की व्यवस्था भी की थी।
आज कुणाल षाड़ंगी ने इन कामगारों से मुलाकात के दौरान उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कामगारों में अमृत बेरा, अर्धेन्दू प्रधान, अशोक बारीक, नीलकमल खण्डपत्र, मंटू बारीक, पवन सिंह, पायलट दास, सनातन सिंह, शांतनु नायक समेत सभी 21 लोग शामिल थे। सभी ने कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार व्यक्त किया और उनकी त्वरित सहायता को सराहा जिससे वे सुरक्षित अपने घर लौट सके।
इस मौके पर सिबु प्रधान,सुलेखा सिंह, अभिजित दास,दीपक, अनिमेष,गुडू शुक्ला, शुभाशिश करण, नंदन मैटी, सोमिट्रो घोष मौजूद थे।