FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कुणाल तिवारी, काजल यादव का रोमांटिक सांग ‘डोली जब कमरिया’ भोजपुरी फिल्म ‘पपुआ के पप्पी’ से हुआ रिलीज


मुंबई। भोजपुरी के स्टार कुणाल तिवारी और एक्ट्रेस काजल यादव का भोजपुरी गाना ”डोली जब कमरिया’ ऑडियंस के बीच धमाल मचाने आ गया है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने का फिल्मांकन बड़ा प्यारा किया गया है। इस गाने के वीडियो में कुणाल तिवारी हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं, उनके साथ हरे गोटेदार पीली साड़ी पहने काजल यादव बहुत क्यूट लग रही हैं। यह क्यूट कपल जोड़ी इस गाने के वीडियो में खूब गर्दा उड़ा रहे हैं। गाँव की गलियों के बीच मे उनका नाच गाना बहुत ही शानदार फिल्माया गया है। इस गाने में कुणाल तिवारी प्यार का इजहार काजल यादव से करते हुए रोमांटिक गाने गाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके वीडियो में हैंडसम लुक कुणाल तिवारी लवर ब्वॉय लग रह हैं और  प्रेमिका बनी ऐक्ट्रेस काजल यादव अपनी खूबसूरती से मन मोह रही हैं। गाने के वीडियो में दोनों एक्टर कमाल के परफॉर्मेंस कर रहे हैं और रीयल कपल लग रहे हैं। इस गाने को सिंगर विजय चौहान और अलका झा ने गाया है।

लिंकः https://youtu.be/aNbAl4N_YcY?si=WnoomjLjuJdz-HJl

इस गाने में कुणाल तिवारी रोमांटिक मूड में काजल से कहते हैं कि… ‘धड़के करेजा रानी धक धक, अइसन सिंगार पर लागेलु कड़क, करेला मन धरी दाबी अकवरिया…’ तब काजल यादव कहती हैं कि… ‘मूड में जब आईब हम डोले जे कमरिया, तबे नु आईब हम तोहरा पजरिया…’
यह रोमांटिक गाना भोजपुरी फिल्म ‘पपुआ के पप्पी’ का है, जिसमें केंद्रीय भूमिका में कुणाल तिवारी और काजल यादव हैं। उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री कमाल की लग रही हैं।
मधु मंजुल आर्ट्स एंड गीता तिवारी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता धीरेंद्र कुमार झा एवं कुणाल कुमार तिवारी हैं। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं। निर्देशक धीरेंद्र कुमार झा हैं। मुख्य कलाकार कुणाल तिवारी, विराज भट्ट, काजल यादव, ऋचा दीक्षित, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, प्रियांशु सिंह, अनूप अरोरा, साहिल शेख हैं। इसका राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Articles

Back to top button