FeaturedJamshedpurJharkhand

कुडू में दिल दहलाने वाली घटना, पुवाल में आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जला


कुडू /लोहरदग़ा : कुडू थाना क्षेत्र के जामुनटोली गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पुआल में जलने से मौत हो गई। घटना बुधवार एक जनवरी देर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने पुरी तरह जले शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। गौर तलब है कि गुरुवार की सुबह जामुनटोली में विनय साहू की जनवितरण दुकान के बगल में रखे चारो भगत के पुआल के गांज में एक जला हुआ शव लोगों ने देखा। जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। शव की पहचान कुडू अखराटोली निवासी स्व. विजय उरांव के पुत्र पंचम उरांव (48) के रूप में हुई है। कयास लगाया जा रहा है कि आग तापने के क्रम में ही हादसा हुआ होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही हक़ीक़त स्पष्ट हो पाएगी। मृतक के भाई प्रभु उरांव ने बताया कि पंचम पढ़ा लिखा व्यक्ति था। उसने रांची में रहकर इंटर तक कि शिक्षा ग्रहण की थी। इधर स्थानीय लोगों को कहना है कि पंचम ने नशे के चक्कर मे पड़कर अपनी गृहस्ती बर्बाद कर ली थी और नशे की लत के कारण ही वर्षों पहले उसकी पत्नी भी अलग हो गयी थी। जिसके बाद से वह बस स्टैंड को ही रहकर लोगों कि दुकानो में साफ सफाई का काम करता था। हालांकि वह बस स्टैंड से जामुनटोली क्यों और किसके साथ गया था इसकी पुष्टि नही हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच व अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button