FeaturedJamshedpurJharkhand

कुछ लोगो को सूर्य मन्दिर के शंख मैदान का विकास कार्य राश नही आ रहा, कार्यकर्ता को जेल से दी जा रही धमकी;सरयू राय

जमशेदपुर में सरयू राय अपने आवास पर एक प्रेस वर्ता करते हुए कहाँ है की हम तो सूर्य मंदिर परिसर और वहां के शंख मैदान को विकास करना चाहते है.जिससे लोगों को सुबिधा मिलें. मगर दूसरे लोग वहां छठ पूजा के दौरान अश्लील गाना बजवाते है.और धार्मिक कार्य के नाम पर पैसे वसूलते है.जिसे विकास के काम अब राश नहीं आ रही है वों लोगों को हड़पो गौत्र से अपने आप बचना चाहिये.वही सरयू राय ने कहाँ है की वही लोग बताये की वों करना क्या चाहते है.6 एकड़ जमीन को कब्जा करना चाहते है या विकास के काम में सहयोग करना चाहते है जबकि सरयू राय ने कहाँ है की माननीय राज्यपाल रघुवर दास है जों उस समय सूर्य मंदिर और शंख मैदान के दिवार अलग कराये थे अब उनके लोग धर्मिक कार्य के नाम पर विकास के काम नहीं होने दें रहें है. ऐसे में उन्होंने कहाँ है की अंतर इतना ही उनमें और हममें है.की वों लोग नहीं चाहते है वों चाहते है की सब काम अच्छा हो.और अगर धार्मिक कार्य करना है तो प्रशासन से अनुमति लेकर करें.जिससे सरयू राय ने कहाँ है की इसमें प्रशासन को भी स्पष्ट करना चाहिये की आखिर विकास का काम सरकार की हो रही है तो उसे रोका क्यों जा रहा है.और प्रशासन क्या कर रही है. वही कहाँ है की अब तो उनके लोगों को जेल से धमकियां भी मिलने लगा है.

Related Articles

Back to top button