FeaturedJamshedpurJharkhand

साप्ताहिक जनता दरबार में जिला उपायुक्त ने सुनी आम जनता की समस्याएं

31 आवेदन प्राप्त हुए, प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के दिए निर्देश


जमशेदपुर। जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा आपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम जनता की समस्याओं को सुना गया । इस दौरान दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र की आम जनता से मिलकर जिला उपायुक्त ने उनकी परेशानियों को जाना तथा प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कारर्वाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया । समाहरणालय में प्रत्येक सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं ।

जनता दरबार में कुल 31 आवेदन आये

जनता दरबार में जेएनएसी अंतर्गत वाणिज्यिक उद्देश्य के लिए आवासीय अपार्टमेंट के पार्किंग क्षेत्र का अवैध उपयोग, सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण, बागुनहातु के प्रसेनजीत सेन ने बीपीएल कोटा से अपने बच्चे का स्कूल में नामांकन, रामलीला उत्सव समिति ने मैदान का सौंदर्यीकरण तथा संपत्ति विवाद, जान से मारने की धमकी, विद्यालय शुल्क रियायत, भूमि अतिक्रमण, सड़क दुर्घटना मृत्यु मुआवजा, आदिवासी भूमि अंतरण मामला, कचरा सफाई आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिला उपायुक्त ने जनता दरबार आए सभी लोगों को बारी-बारी से सुना और सभी आवेदनों को पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया ।

Related Articles

Back to top button