काशीडीह नेहरू बस्ती में बच्चों के बीच सेल्फ केयर किट का वितरण
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरूवार की संध्या काशीडीह के नेहरू बस्ती में बच्चों के बीच सेल्फ केयर किट का वितरण पर्यावरण सरंक्षण के तहत इको फ्रेंडली बैग में किया गया। साथ ही उन्हें साफ एवं स्वस्थ रहने के लिए जागरूक भी किया गया। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी एवं शाखा सचिव निधि अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और मानसिक विकास के लिए सेल्फ केयर बहुत ही जरूरी है। क्योंकि खुद के बारे में सोचना स्वार्थी बनना नहीं, बल्कि सेल्फ केयर होता है, जो स्वस्थ शरीर और दिमाग के लिए बेहद जरूरी है। किट मिलने पर बच्चों के चेहरे कि खुशी देखते बन रही थी। इस कार्य से संस्था की महिलाओं को बहुत आनंद प्राप्त होता है जिसका वर्णन शब्दों में नहीं कर सकते। सुरभि शाखा समाज एवं जनहित में समय-समय पर इस तरह के कार्य करती रहती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की रजनी बंसल, पिंकी केडीया, रश्मि झांझरिया, पारुल चेतानी, मनीषा संघी, कविता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, सुमन, ज्योति, नीलम देबूका, निधि, ममता अग्रवाल, मुस्कान, सोनू मुनका, नीतू, वर्षा आदि सदस्यों का सहयोग रहा।