FeaturedJamshedpurJharkhand
काली पूजा के महाप्रसाद कार्यक्रम में अर्जुन मुंडा को राजेश शुक्ल ने बधाई दी, किया अभिनंदन
जमशेदपुर। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज भारत सरकार के जनजातीय कल्याण मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा द्वारा आयोजित काली पूजा के महाप्रसाद कार्यक्रम में घोड़ाबांधा पहुँचकर श्री मुंडा को बधाई दी और शाल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पिछले दिनों खूंटी के सम्पन्न कार्यक्रम की शानदार और ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी।
श्री मुंडा ने श्री शुक्ल का धन्यवाद किया और खूंटी के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर अपने समर्थकों के साथ भाग लेने और महाप्रसाद कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया। श्री शुक्ल के साथ महाप्रसाद कार्यक्रम में कई अधिवक्ताओं ने भाग लिया।