कार्यशाला “स्व उन्नयन” का श्रेष्ठ माध्यम – डॉ पाणी
जमशेदपुर। जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों के कौशल विकास एवं उन्नयन हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य सह कार्यशाला के चेयरपर्सन डॉ एस पी महालिक ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रिसॉर्स पर्सन सह महाविद्यालय के रिसर्च एवं एकेडमिक कोशांग के कोऑर्डिनेटर डॉ ए के महापात्रा ने कार्यशाला को “कार्य संस्कृति में स्व समर्पण एवं नैतिकता” विषय पर संबोधित करते हुए बतलाया कि हमारे कार्यक्षेत्र में 100 फीसदी समर्पण नैतिकता को आत्मसात करने उपरांत ही आ सकता है । द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि सह रिसोर्स पर्सन कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के वित्त पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार पानी ने “बेहतर कार्य प्रदर्शन हेतु शिक्षकों एवं महाविद्यालय प्रशासकों से समन्वय” विषयक संबोधन में कहा कि महाविद्यालय परिवार अंतर्गत कोई भी कार्य बिना शिक्षकों एवं महाविद्यालय प्रबंधन के सामंजस्य एवं सहयोग बिना संभव नहीं हो सकता। अतः इस जिम्मेवारी को समझने की आवश्यकता है। कार्यशाला का सफलतापूर्वक संचालन भूगोल विभाग के प्राध्यापक भवेश कुमार ने किया एवं धन्यवाद प्रधान सहायक मनमोहन गांधी ने ज्ञापित की। इस दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।