कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट का जांच कराते हुए मरम्मती कार्य कराए गए
दीपावली से पूर्व खराब पड़े सभी स्ट्रीट लाइट के मरम्मती करने का दिया गया आदेश
जमशेदपुर। कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के निदेशानुसार आज मानगो नगर निगम के डिमना बस्ती, हिल व्यू कॉलोनी, गोपाल नगर , दयगुटू,न्यू पुरुलिया रोड ,जेके सोसाइटी तथा अन्य जगहों पर कुल 57 स्ट्रीट लाइट मरम्मति का कार्य कराया गया l
कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर प्रबंधक निशांत कुमार को निदेश दिया की दीपावली के मध्येनजर स्ट्रीट लाइट मरम्मति कार्य सुनिश्चित किया जाये, साथ ही रोस्टर बनाकर मोहल्लो तथा इलाकों मे स्ट्रीट लाइट मरम्मति कार्य कराया जाए।
प्राप्त शिकायतों के आधार पर स्ट्रीट लाइट का जांच कराते हुए मरम्मती का कार्य कराया गया।
पदाधिकारी ने लाईट संवेदक को नगर निगम क्षेत्रों में खराब पड़े सभी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य को प्राथमिकता देते हुए कराने का निर्देश दिया।