FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आगामी होली मिलन समारोह एवम ‘नमन शहीदों को’ कार्यक्रम की तैयारी जोरों शोरों से

जमशेदपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेदपुर का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनका नियोजन है जिससे उनकी जीवन शैली समाज के साथ गतिमान हो सके। हम सबको मिलकर एक सशक्त सैनिक संगठन बनाना है जिससे सैन्य हितों की रक्षा के साथ साथ उनको स्तरीय रोजगार मिल सके। आज यह बात टेल्को स्थित हुडको में आयोजित सैन्य सम्मेलन के दौरान अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा। कार्यक्रम का आरम्भ भारतमाता के स्मरण और शहीदों एवं शहीद परिवार को नमन के साथ हुआ। संगठन गीत ललित चौधरी ने प्रस्तुत किया।इसके बाद संगठन से जुड़े नए सदस्य का स्वागत एवं परिचय संगठन के महामंत्री जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ। जिसमें नायक सिद्धनाथ सिंह ,नायक संजय गिरी, सूबेदार शंभू कुमार,सार्जेंट संतोष कुमार वर्मा को सम्मानित कर संगठन में स्वागत किया।परिचय सत्र के बाद गत माह का कार्यक्रम समीक्षा और आय व्यय का विवरण संगठन के कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रस्तुत किया।आगे के कार्यक्रम किं योजना और नीति पर संगठन के मार्गदर्शक हवलदार जसवीर सिंह और बिरजू यादव ने बैठक में रखा। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कानपुर के हमारे पूर्व सैनिक परिवार से वाई के सिंह को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर संगठन के प्रतिनिधीगण द्वारा उनका लोहनगरी में स्वागत किया गया।इस बैठक में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में उपस्थित नमन के संरक्षण एवं संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले को भी अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेट कर शहीदों के सम्मान में आगामी 23 मार्च को होने वाले
‘नमन शहीदों के सपनों को’ कार्यक्रम की जानकारी को लोहनगरी के तमाम देश भक्तों तक पहुंचाने का आवाहन करने के इस ऐतिहासिक सफर का संगठन सरहाना करता है। बैठक में, हर वर्ष की इस वर्ष भी होली मिलन समारोह सैन्य परिवारों के लिए धूम धाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।मौके पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चाईबासा के क्रिया कलाप और गतिविधियों पर में आपसी विचार विमर्श किया गया।अंत में भारत माता की जय और पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिंदाबाद के उदघोष के साथ संपन्न हुआ।धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार ने किया।
आज के कार्यक्रम में 60 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप सेवरुण कुमार,बिरजू कुमार,अवधेश कुमार,सत्यप्रकाश,मनोज सिंह,राकेश,शैलेश सिंह,जयप्रकाश सिंह,गौतम लाल,अनुपम कुमार,विजय कुमार,लाल बहादुर यादव,पवन कुमार,राजीब कुमार,संतोष कुमार प्रसाद,हरिशंकर पांडे,सुरेंद्र सिंह,वीरेंद्र यादव,धनंजय कुमार,विश्वजीत सिंह,कृष्ण मोहन सिंह,आमोद,हरि सिंह,शशि भूषण सिंह,रजनीश कुमार सिंह
विनेश प्रसाद,राजेश कुमार,कुन्दन सिंह,संजय कुमार गिरी,वेद प्रकाश,बीरेंद्र सिंह एवं अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button