FeaturedJamshedpurJharkhand

मोदी सरकार के अडानी के पक्ष में घोर पूंजीवादी नीतियों के खिलाफ तेरह मार्च को राजभवन का किया जाएगा धेराव : विजय खान

चाईबासा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी निर्देशित *‘चलो राजभवन‘ विशाल विरोध मार्च कार्यक्रम* में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू आज कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास कि अध्यक्षता में एवं जिला प्रभारी विजय खान कि उपस्थिति में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। विचार विमर्श उपरांत कार्यक्रम को सुनिश्चित करने हेतु सभी जिला कांग्रेस के पदाधिकारी गण/प्रदेश प्रतिनिधि गण/प्रखण्ड अध्यक्ष /नगर अध्यक्ष/सभी प्रकोेष्ठ/विभाग/संगठन के अध्यक्ष एवं चेयरमैन/सभी वरिष्ठ कांग्रेसीगण/सभी संसद प्रतिनिधि/महिला कांग्रेस /युवा कांग्रेस/इंटक/ एनएसयूआई/अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा गया कि सभी कांग्रेस भवन चाईबासा में सुबह सात बजे दिनांक तेरह मार्च 2023 को *रांची राजभवन घेराव* हेतू एकत्रित होंगे एवं कांग्रेस भवन से सामूहिक रूप से सभी सैकड़ों वाहनों के द्वारा रांची की ओर कुच करेगें। ज्ञातव्य हो कि मोदी सरकार की अडानी के पक्ष में घोर पूंजीवादी नीति के तहत कार्य करने और अडानी के शेयर गिरने से करोड़ों गरीब, मजदूर, किसान एवं नौकरी पेशा तथा छोटे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, एलआईसी एवं स्टेट बैंक में अधिकतर मध्यमवर्गीय लोगों का बचत राशि जमा रहती है, जिसे अडानी को लोन के रूप में देने से एलआईसी एवं स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों एवं निवेशको को घाटा उठाना पड़ रहा है, प० सिंहभूम जिला कांग्रेस प्रभारी विजय खान ने आज प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार अडानी को एलआईसी एवं बैंकों से जानबूझकर लोन दिला रही है , और बैंकों के बड़े अधिकारी भी दबाव में कुछ नहीं कर पाते है, कई सेल कंपनियां बनाकर अडानी ग्रुप के द्वारा सरकारी खजाने को खाली किया जा रहा है, कई सेक्टर में अनुभव नहीं होने के बावजूद अडानी ग्रुप को कार्य आवंटित कर दी जा रही है, दबाव के कारण देश में कोई कुछ नहीं कह पा रहा है , जबकि विदेशी मीडिया एवं हिडन वर्ग के द्वारा मामले को उजागर करने पर लगातार अडानी ग्रुप का शेयर का भाव गिरते जा रहा है ,और निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, इससे बड़ा भ्रष्टाचार का क्या सबूत हो सकता है?अदानी ग्रुप के जो बैंकिंग संस्थाओं के द्वारा लोन दिया गया है, कांग्रेस मांग करती है कि जांच कर जनता को बताया जाए कि किन परिस्थितियों में गलत ढंग से सरकारी संस्थाओं के द्वारा लोन दिया गया है ?
जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि अडानी ग्रुप को केंद्र की मोदी सरकार एकतरफा समर्थन कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है, भले ही देश के अंदर के संस्थाओं अडानी ग्रुप पर चुप्पी साधे रहेगी परंतु कांग्रेस सड़क से सदन तक गलत कार्यों का विरोध करती रहेगी । इस कड़ी में दिनांक तेरह मार्च 2023 को प०सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में रांची राजभवन घेराव के लिए कांग्रेसी रांची जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में पूर्व विधायक देवेन्द्र नाथ चंपिया , नितिमा बारी, राजकुमार रजक, त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, विश्वनाथ तामसोय ,रंजीत यादव , मुकेश कुमार, अंकुश बनर्जी , कैरा बिरूवा, विजय सिंह सामाड, जगमोहन जोंको, सकारी दोंगो, दीकु सवैंया, रमेश सिंह , हरिश चन्द्र बोदरा, रूप गागराई, गणेश कोड़ा , मो.असलम, मुकेश दास,जगदीश सुन्डी, विक्रम आदित्य सुंडी, जंग बहादुर, संतोष सिन्हा आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button