FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार लगभग 11 स्थानों में टैंकर से किया गया जलापूर्ति

जमशेदपुर। कार्यपालक पदाधिकारी शदीपक सहाय के निर्देशानुसार मानगो नगर निगम अंतर्गत जलापूर्ति बाधित होने वाले क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति किया गया  कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया  नगर निगम के द्वारा टैंकर से विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति की गई है।जिसमें एकता नगर, लक्ष्मण नगर, पोस्ट ऑफिस रोड, शांति नगर, एकता नगर रोड नंबर 2 संकोसाई, डिमना रोड, कीस्टो नगर , सुखना बस्ती बालीगुमा, आदि क्षेत्रों में टैंकर से पानी  उपलब्ध कराया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने भीषण गर्मी में  जलापूर्ति से संबंधित कार्यों को देखने वाले नगर प्रबंधकों एवं कर्मियों को एक्टिव रहने का निर्देश दिया है।
 
				
