कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार नक्शा विचलन मामले में दो भवनों को किया गया सील
जमशेदपुर। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार आज मानगो नगर निगम क्षेत्र में विकास सिंह, डिमना रोड एवं कबीर मंजीर ,ओल्ड पुरुलिया रोड, जाकिर नगर के भवनों को बिना नक्शा के अवैध भवन निर्माण कार्य करने के कारण सील किया गया। इन घरों के भवन मालिकों द्वारा बिना भवन नक्शा पारित कर अवैध भवन निर्माण कराया जा रहा था ,
मानगो नगर निगम के जांच टीम द्वारा निर्माण निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण के उपरांत कार्यालय द्वारा नोटिस निर्गत किया गया था नोटिस में निर्माणाधीन भवन नक्शा की मूल प्रति के साथ अपना पक्ष रखने हेतु समय दिया गया था परंतु मकान मालिक के द्वारा ससमय उपस्थित नहीं हुए और न हीं पत्रचार किया गया।
साथ ही अवैध निर्माण कार्य निरंतर जारी रखा गया ।
भवन मालिक को फिर से अवैध भवन को 48 घंटे के अंदर से तोड़कर हटाते हुए कार्यालय को सूचित करने संबंधी नोटिस दिया गया था परंतु भवन मालिक के द्वारा नोटिस की अवहेलना कर अवैध भवन निर्माण कार्य निरंतर जारी रखा गया।
कार्यालय द्वारा तीसरी बार एवं अंतिम नोटिस देते हुए 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण को स्वयं तोड़कर हटाते हुए कार्यालय को सूचित करने का आदेश दिया गया परंतु नोटिस के द्वारा बार-बार स्मरण के बावजूद भी भवन मालिक के द्वारा निरंतर अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया ।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कई बार नोटिस देने के बावजूद भवन मालिक के द्वारा ना ही मानचित्र पारित किया गया और न हीं नोटिस का लिखित जवाब दिया गया जो सरकारी कार्य का अवहेलना है।
इस संदर्भ में कार्यालय द्वारा कार्रवाई करते हुए झारखंड नगरपालिका अधिनियम के 2011 के सुसंगत धाराओं के तहत निर्माणाधीन अवैध दोनों मकानों आज सील किया गया।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, सहायक अभियंता संतोष कुमार, कनीय अभियंता सुबोध कुमार, कार्यालय सहायक चंडी चरण गोस्वामी आदि उपस्थित थे।