FeaturedJamshedpurJharkhand

छात्र परिषद के लिए अलंकरण समारोह का किया गया आयोजन


जमशेदपुर: कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक शरत चंद्रन के निर्देश पर मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर के देखरेख में शिक्षा के साथ ऊचाइयों को छूने और सफलता के शिखर तक पहुंचाने के लिए छात्र–छात्राओं के बीच कई क्रियात्मक गतिविधि को लेकर विद्यालय प्रबंधन लगातार प्रयासरत है। मंगलवार के दिन प्राइमरी विंग के छात्र को लेकर नव नियुक्त गठित छात्र परिषद के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक शरत चंद्रन, संस्थापक प्रधानाध्यापिका शांता वैद्यनाथन विद्यालय की शैक्षणिक निदेशिका लक्ष्मी शरद, केरला पब्लिक स्कूल के सभी अन्य शाखाओं की प्रधानाध्यापक ,प्रधानाधायापिका शर्मिला मुखर्जी, मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर एवं संयोजिकाओं ने इस समारोह में शिरकत की।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना गीत के साथ हुआ। बच्चों के द्वारा कर्तव्य एवं नेतृत्व पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई |छात्रों के द्वारा आकर्षक परेड की गई, जिसका नेतृत्व छात्र नेता त्रिसानु मुखर्जी एवं तपस्या अधिकारी ने की|कार्यक्रम के दौरान छात्र –छात्राओं के बीच ज़िम्मेदारी की भावना पैदा करने का प्रयास किया गया। छात्रों में जिम्मेवारी की भावना के साथ कर्तव्य का गुण सिखाया गया|ऊंचाइयों को छूने ऑर सफलता के शिखर तक पहुँचने के लिए विद्यालय शिक्षिका का हमेशा छात्रों के बीच प्रतिबद्दता रहता है। पाँचवीं कक्षा के निर्वाचित अध्यक्ष तपस्या अधिकारी ,त्रिसानु मुखर्जी ने विद्यालय की मुख्यध्यापिका श्रीमती अलमेलु रविशंकर से बैज प्राप्त की। निर्वाचित सदस्य जिन्हें बैज प्राप्त हुआ इस प्रकार हैं – आचार-विचार –सृष्टि सिंह कक्षा पाँचवीं ‘अ ‘,अनुशासन – विशाल कुमार कक्षा पाँचवी ‘स’,पर्यावरण –कौसिकी मन्ना कक्षा पाँचवीं ‘ब’,सुरक्षा –हर्ष राज सुमन कक्षा पाँचवीं ‘द’।मुख्याध्यापिका ने निर्वाचित सदस्य को शुभकामनायें दी|इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों में नेतृत्व की क्षमता का विकास किया गया ताकि आगे चलकर बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके |अंत में धन्यवाद ज्ञापन कक्षा चौथी ‘ द ‘ की छात्रा प्रिया कार ने दी और राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button