कार्यपालक अभियंता, चन्दन कुमार द्वारा संजय कुमार सिन्हा को दस माह बीतने के बाद भी रिलीव नहीं किए जाने का मामला विभागीय सचिव के श्रीनिवासन के दरबार में पहुंचा?
संजय कुमार सिन्हा के फेस बुक में रायफल वाली फ़ोटो की भी जांच संभव
रांची। संजय कुमार सिन्हा का अन्यत्र स्थानांतरण होने के आदेश का अनुपालन कार्यपालक अभियंता चन्दन कुमार के द्वारा नहीं किए जाने का मामला विभागीय सचिव के दरबार में पहुंचाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चन्दन कुमार पर आदेश का अनुपालन नहीं करने यानी कनीय अभियंता संजय कुमार सिन्हा को बीर्मित नहीं करने के कारण जल्द ही स्पष्टीकरण के बाद निलंबन की करवाई शुरू की जा सकती है? JSRRDA के मुख्य अभियंता जेपी सिंह के आदेश 18.01.2024 के आलोक में संजय कुमार सिन्हा का स्थानांतरण गिरिडीह प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग में स्थानांतरण किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार संजय कुमार सिन्हा अपनी ऊंची पहुंच और पैरवी के दम पर अपने पद पर बने हुए हैं?
सूत्रों के अनुसार संजय कुमार सिन्हा ने चन्दन कुमार को किसी मुद्दे पर ब्लैक मेल भी करते हैं, और इस कारण से चन्दन कुमार इन्हें बीर्मित नहीं कर पाते हैं? अब मामला विभागीय सचिव के संज्ञान में आने से कार्यपालक अभियंता के ऊपर निलंबन की तलवार लटकने लगी है?
वही संजय कुमार सिंह के फेसबुक वाली राइफल की भी जांच संभव है?