FeaturedUttar pradesh
कारोबारी के नौकर ने फासी लगा कर दी जान
नेहा तिवारी
प्रयागराज;सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी संजय कुमार गुप्ता ने वापी पुत्र बादल ने फासी लगाकर दी जान। मूल रुप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि पत्नी भी साथ रहती थी। लेकिन वह संजय कुमार गुप्ता के दूसरे दूसरे भाई के यहां काम करती है।
पत्नी जब सुबह काम से लौटी तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस का कहना है कि पंखे से अंगोछा बांध कर आत्महत्या किया है। बाँडी पर कोई चोट के निशान नहीं है। 2 माह पूर्व से कारोबार के यहाँ काम कर रहा था।