FeaturedJamshedpurJharkhand

कारगिल युद्ध के शहीद नागेश्वर महतो की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया

जमशेदपुर । ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चौका थाना के नागासेरेंग में पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुधीर महतो के कार्यकाल में स्थापित कारगिल युद्ध के शहीद नागेश्वर महतो की प्रतिमा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. सरकारी उदासीनता का आलम यह है कि देश के लिये अपनी जान कुर्बान करनेवाले शहीद की जयंती पर एक माला तो दूर की बात, प्रतिमा के आसपास उग आये झाड़ी को भी साफ करने की जरुरत किसी ने नहीं समझी. प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ राजनीतिक दल की उदासीनता से क्षेत्र के लोग भी अचंभित हैं. शहीद नागेश्वर महतो की वीरता और देशभक्ति से प्रेरित होकर स्व. सुधीर महतो ने उनके सम्मान में ही मूर्ति लगवाते हुए प्रतिवर्ष जयंती और पुण्यतिथि कार्यक्रम मनाने की परंपरा शुरू की थी. 3 दिसंबर को उनकी जयंती है.
गुरुवार को नागासेरेंग पहुंचकर झारखंड आंदोलनकारी नेता आस्तिक महतो ने ग्रामीणों के साथ दो घंटे तक श्रमदान कर पहले झाडिय़ों को हटाया, उसके बाद प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. साथ ही ग्रामीणों को यह जिम्मेवारी सौंपी कि वे इस वीर की जयंती व पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करें. इस मौके पर आस्तिक महतो के साथ मुखिया किशुन माझी, पूर्व मुखिया कृष्णा सिंह मुंडा, पूर्व उप मुखिया विजय कृष्ण महतो, घनश्याम महतो, निर्मल महतो, नकुल महतो, संजय महतो, निताई उरांव, जीवानन्द साव, निपेन महतो, जुगल किशोर महतो, घनश्याम महतो, निर्मल महतो, अनिल सिन्हा, अमित सिन्हा आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button