कानून व्यवस्था और कानून का भय स्थापित कर जिला प्रशासन:: निजामुद्दीन
जमशेदपुर; दिनांक 18,10,21 को ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के द्वारा झामुमो के जिला संयुक्त सचिव मोहम्मद निजामुद्दीन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से मिला और विगत दिन कसीडिही साकची में भाजपा नेता द्वारा मस्जिद पर दिए बयान पर कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की मांग कर जापान दिया और वरीय पुलिस अधीक्षक पुर्बी सिंहभूम को मांग पत्र देकर धर्म के आड़ में राजनीति चमकने और विधि व्यवस्था भंग करने वाले पर अंकुश लगाने की मांग किया इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुराज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन कानून को तोड़ने वाले पर कठोर कार्रवाई करेगी तेहवार में विधि व्यवस्था बनी रहे सारे जमशेदपुर वासी की ज़िमेदारी है हर मामले पर में नजर रखा हूं कोई भी व्यक्ति शहर जमशेदपुर में अमन चैन पर सेंध लगाई तो प्रशासन चुप नहीं बैठेगी फ्रंट के पदेश प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने कहा के जिला प्रशासन कानून को ललकारने वालों पर समय रहते करवाई करे और कोई भी व्यक्ति किसी भी समाज के धर्म के प्रति आपत्तिजनक शब्द ना कहे जिला प्रशासन इस पर गंभीर हो इस मौके पर मोहम्मद निजामुद्दीन ने कहा कि कानून का राज चले ना के किसी की दबंगई
कानून व्यवस्था कानून का भेय जिला प्रशासन को स्थापित करना चाहिए
इस अवसर पर मुख्य रूप से अफताब खान,फैयाज खान،मुन्ना खान،अयूब खान, साबिर अंसारी,अब्दुल बारी अंसारी,अमीर अली,अरेंगजेब, मोहम्मद नसीर,राजा,मुमताज खान,मनोज सिंह,सतपाल सिंह,मोहम्मद मोइनुल,रामजी सिंह, रमेश कुमार, गणेश भुइया,शंकर मुखी आदि कई लोग उपस्थित थे
आप सभी का सेवक