FeaturedUttar pradesh
कागज पर बने कैंटल शेड, हकीकत मे कुछ नही जिम्मेदार लोगो की भर रही जेब
नेहा तिवारी
प्रयागराज। जनपद के तहसील समेत कयी गांवो मे सरकार व्दारा निशुल्क पशुओं को खिलाने पिलाने हेतु कैटल बनाने के लिए पशु पालको को सरकार व्दारा लाखो रूपयें की धन राशि खर्च की जा रही है। लेकिन वास्तविकता तो यह है कि ब्लाक जसरा के अंतर्गत अधिकांश गांव मे सैकडो़ से अधिक कैटल सेट की धनराशि ठिकेदारों को दि गयी लेकिन कैंटल शेड बना रही सरकार व्दारा ठिकेदारों को जो शन राशि का भुगतान किया गया। उसमे ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी समेत बाकी के जिम्मेदार लोग कमीशन मे शामिल है । केवल व केवल सरकार के धन का गलत तरिके से दुरुपयोग किया जा रहा है या कितने कैटल सेट का पैसा भेजा गया है हकिकत की जाच की जाय तो मौके पर बहुत कम ही बने मिले गे।