
जी० कुमार
चाईबासा: घर से निकला युवक कांड्रा बाजार निवासी मनीष अग्रवाल उम्र 29 वर्ष  लापता हो गया इससे परिजन परेशान हो रहे हैं। परिजन इधर उधर खोजबीन में जुट गए हैं। युवक के लापता होने को लेकर कांड्रा पुलिस को जानकारी दी गई है। कांड्रा बाजार निवासी देबू अग्रवाल ने पुलिस को खबर दी कि उनका पुत्र  मनीष अग्रवाल  उम्र 29 वर्ष बिते गुरुवार की शाम 3:50 बजे के करीब घर से डाo के पास आदित्यपुर जाने के लिए घर से  बोल कर  निकले हुए थे इसके बाद वह लौटकर घर वापस नहीं आए। मोबाइल भी उनका स्विच ऑफ।  बता रहा है  मनीष अग्रवाल उम्र 29 वर्ष के लापता होने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई।  इसको लेकर  कांड्रा पुलिस जाँच में जुट गयी है । कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने परिजनों को पूरी मदद का भरोसा दिया। वहीं परिजन भी मनीष अग्रवाल  की तलाश में लगे हुए हैं पर उसका कहीं पता नहीं चल रहा है इसलिए परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। उनके पिता देबू अग्रवाल  की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
				


