कांग्रेस ने किया महंगाई मुक्त भारत धरना आंदोलन, केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
चाईबासा : केंद्र में स्थापित भाजपा नीत मोदी सरकार प्रत्येक निति पर विफल साबित हुई है। देश की जीडीपी कम होकर बेरोजगारी के चलते युवाओं में निराशा छाई हुई है । वहीं वर्तमान स्थिति में पेट्रोल, डिजल, गैस सिलेंडर समेत अन्य जीवनाश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने के कारण आम नागरिकों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है । इसे केंद्र सरकार जिम्मेदार होने का आरोप कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लगाया है ।
शनिवार को झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी , प० सिंहभूम के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने महंगाई मुक्त भारत धरना प्रदर्शन किया ।
धरना प्रदर्शन का संचालन एससी सेल कोल्हान प्रभारी राज कुमार रजक ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला बीस सूत्री सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने किया ।
प्रदर्शन को संबोधित करते कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत निति के कारण वर्तमान स्थिति में सभी जीवनाश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ गये है । जिसके कारण आम नागरिकों को वित्तीय संकट से गुजरना पड़ रहा है । लेकिन दुसरी ओर प्रधानमंत्री अपनी पीट थपथपाने में लगे है । देश में बेरोजगारों की फौज निर्माण होने के बाद भी रोजगार के द्वार खुले नहीं किए गए है । वहीं बढ़ती महंगाई के कारण आम नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है ।
महंगाई मुक्त भारत धरना प्रदर्शन को कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर रायचौधरी, रंजन बोयपाई, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीला नाग, प्रवक्ता जितेन्द्रनाथ ओझा, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव मायाधर बेहरा, वरीय कांग्रेसी कृष्णा सोय, महिला नेत्री नीतिमा बारी, अनिता सुम्बरुई, शकीला बानो, नूतन बिरुवा, अनुप्रिया सोय, मुखिया पोंडेराम सामड,आरजीपीआरएस प्रदेश उपाध्यक्ष सुनित शर्मा, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष ईस्माईल सिंह दास, विजय सिंह सामड, चंद्रमोहन गौड़, ललित कुमार दोराईबुरु, लक्ष्मण चातर, रामेश्वर बाहान्दा, राहुल पुर्ती ने संबोधित किया।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दीनबंधु बोयपाई, नगर अध्यक्ष मो.सलीम, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, बालेश्वर हेम्ब्रम, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय, राकेश कुमार सिंह, प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, विधि प्रकोष्ठ के निमचंद राम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष यशवीर बिरुवा, वरीय कांग्रेसी जंग बहादुर, राजेन्द्र कच्छप, रंजीत यादव, विक्रमादित्य सुंडी हरीश बोदरा, आकाश पुर्ती, कुलदीप चाकी, मंत्री गोप, सुशांत सतकर्मकार, आशा तुबिद , संजु बारी, सुमि पुर्ती, सोमवारी कुंकल, ज्योति मुन्दुईया , चाँद कालुण्डिया, रवि कच्छप,
मंगल सिंह कुंकल, सिदीयु बोदरा, राम रवि, नारायण निषाद, सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे।