पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की, जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफी माँगनी पड़ी थी। आगे श्री पारस ने कहा कि राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है, अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे पिछड़ा (ओ.बी.सी) समाज का अपमान किया, समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफी माँगने के विकल्प को भी उन्होंने नजरअंदाज किया और लगातार पिछड़ा समाज की भावना को ठेस पहुँचाई। सूरत कोर्ट ने राहुल को पिछड़ा समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है, परंतु राहुल व कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के चलते लगातार अपने बयान पर अड़े हुए है एवं निरंतर पिछड़ा समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं, पूरा पिछड़ा (ओ.बी.सी) समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा।
इसकी जानकारी प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने दी।