FeaturedJamshedpur

जुगसलाई में 1 आगत तक एसएसजी सप्ताह मनाया जाएगा

जमशेदपुर। नगर विकास,आवास विभाग एवं कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के निर्देश अनुसार 26.7.21 से 1.8.21 तक जुगसलाई परिषद अंतर्गत”SHG” सप्ताह के रूप में मनाया जाना है।

वर्तमान में 2016 से अब तक जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा लगभग 51 SHGs का गठन विभिन्न वार्ड में किया गया है, जिसमें से लगभग 41 SHGs पूर्ण रूप से सक्रिय हैं एवं पंचसूत्र का पालन कर रही हैं।

पंचसूत्र के अंतर्गत निम्न नियम मानना अनिवार्य होता है- नियमित बैठक करना, नियमित बचत करना, नियमित आपसी ऋण प्रदान करना, नियमित ऋण वापस करना, समूह का खाता बही नियमित रूप से लिखना।

SHGs महिलाओं का संगठन होता है जिसमें कम से कम 10 महिला एवं ज्यादा से ज्यादा 20 महिलाओं को जोड़ा जा सकता है। SHGs में 70% सदस्य शहरी गरीब होनी चाहिए 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।

ये SHGs अलग-अलग योजना के तहत जुगसलाई नगर परिषद से जुड़ी हुई हैं।

इन SHGs को विभाग द्वारा प्राप्त फॉर्मेट में प्रोफाइलिंग किया जाना है। इस फॉर्मेट में SHG से जुड़ी एवं सदस्यों से जुड़ी तमाम जानकारियों को इकट्ठा करना है ताकि SHGs को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सके एवं बेहतर आजीविका के साधनों से जोड़ा जा सके।

SHG profilling का संपूर्ण काम CMM एवं CRP के द्वारा किया जा रहा है। विभाग द्वारा सीएमएम एवं सीआरपी को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया हैं।
कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा
संपूर्ण टीम को निर्देश दिया गया कि SHG प्रोफाइलिंग एवं मूल्यांकन का कार्य अत्यंत निष्ठा से किया जाए ताकि SHGs की वास्तविक स्थिति सामने आ पाए और उनको बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके एवं बेहतर आजीविका के साधनों से जोड़ा जा सके ताकि SHGs की आर्थिक स्थिति एवं जीवन शैली में परिवर्तन आ सके।

Related Articles

Back to top button