FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता बने जगदीश सुंडी

चाईबासा। गुरुवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर दास के द्वारा गुरुवार को जगदीश सुंडी को पार्टी के कार्यक्रम को प्रचार प्रसार सुचारू रूप से करने के लिए प्रवक्ता मनोनित किया गया। नए प्रवक्ता के आने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी। जिला अध्यक्ष ने कहा की श्री सुन्डी इससे पूर्व जिला कमेटी के सचिव पद पर रह कर पार्टी संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाए है। अब पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में समर्पित होकर कार्य करेंगे। इस मौके पर जिला महासचिव लियोनोड बोदरा, जिला सचिव संतोष सिन्हा,सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकू संवैया, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, प्रखंड अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सिंगराय गोप, सुशील कुमार दास मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button