FeaturedJamshedpurJharkhand

कांग्रेस की न्याय यात्रा कर लौटे लक्ष्मण हासदा का हुआ स्वागत


चाईबासा : कांग्रेस के सेवादल मुख्य संगठक , प०सिंहभूम लक्ष्मण हासदा के गुजरात न्याय यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण कर सोमवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा पहुँचने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने लक्ष्मण हासदा का गर्म जोशी के साथ स्वागत – अभिनंदन किया ।
विदित हो कि कांग्रेस द्वारा राजकोट टीआरपी , गेमिंग जोन अग्निकांड में मृत लोगों तथा बच्चों के न्याय के लिए न्याय यात्रा निकाली गई थी ।
यात्रा गुजरात मोरबी से गांधीनगर तक की गई ।
यात्रा की दूरी लगभग तीन सौ किलोमीटर की थी ।
पूर्व में भी सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा ने इसके पूर्व आजादी गौरव यात्रा , भारत जोड़ो यात्रा , भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी अपनी सहभागिता निभाई है ।
स्वागत – अभिनंदन करने वालों में कांग्रेस जिला महासचिव कैरा बिरुवा , लियोनार्ड बोदरा , राज कुमार रजक , जानवी कुदादा , दिकु सावैयां , त्रिशानु राय , जंग बहादुर , महीप कुदादा , मंजू बिरुवा , राकेश सिंह , सुशील दास , सुशील पाड़ेया आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button