ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

कांग्रेसियों ने स्वर्गीय राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि मनाई

चाईबासा । मंगलवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में 21वीं सदी के भारत का निर्माता कहे जाने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी की 33 वीं पुण्यतिथि उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा पूर्ण तरीके से मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर बारी बारी से माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। तदुपरांत कांग्रेसियों ने बारी-बारी से स्वर्गीय राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों को गिनते हुए कहा कि राजीव गांधी का प्रधानमंत्री कार्यकाल कई ऐतिहासिक फैसले के लिए जाना जाता है । देश के कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशंस क्रांति का श्रेय उन्हें जाता है। स्थानीय स्वराज संस्थानों में महिलाओं को 33 प्रतिशत रिजर्वेशन दिलवाने का काम किया और मतदाताओं की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के नवयुवकों को चुनाव में वोट देने का अधिकार दिलवाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा राजीव गांधी 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 24 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री बन गए थे। वे फिरोज गांधी और इंदिरा गांधी के बड़े पुत्र और पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाती थे। उनकी हत्या एक साजिश के तहत 21 माई 1991 को आम चुनाव के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम ने किया था। वह मात्र 40 वर्ष की उम्र में देश के सातवें प्रधानमंत्री बने थे और उनके कार्यकाल 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989 तक था। मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, जिला प्रवक्ता जगदीश सुंडी, जिला सचिव मोहन सिंह हेंब्रम, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष जहांगीर आलम, वरिष्ठ कांग्रेसी राधा मोहन बनर्जी, विक्रमादित्य सुंडी, रूप सिंह उर्फ टाटा बारी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button