कांग्रेसियों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को किया नमन
चाईबासा : देश की माटी के वीर सपूत , महान क्रांतिकारी अमर वीर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की शहादत दिवस रविवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में मनाया गया । उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर कांग्रेसियों ने नमन किया । कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि राष्ट्र हमेशा वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। जवां उम्र में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे को हंसते-हंसते गले लगा लिया था। देश के लिए युवाओं के लिए वे आदर्श और प्रेरणा है। उन्हें लाहौर षड़यंत्र के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , जिला महासचिव अशोक बारीक , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप , वरीय कांग्रेसी पुरुषोत्तम दास पान , पासिंग सुंडी , सुशील पाड़ेया , मो.अजमात अली , सुशील दास , जोसेफ केसरिया आदि उपस्थित थे ।