ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

कांग्रेसियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पी.बी. नरसिंह राव का मनाई जयन्ती

चाईबासा । शुक्रवार को जिला मुख्यालय चाईबासा के कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पामुलापति वेंकट नरसिंह राव की 103 वें जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास ने कहा उनका जन्म 28 जून 1921 को आंध्र प्रदेश के करीमनगर में हुआ था। उन्होंने जीवन में कैरियर की शुरुआत शिक्षा समाप्त करने के उपरांत लेखक, वकालत इत्यादि से आरंभ कर राजनीति का सफर बहुत ही निराला अंदाज किया था।उनका झुकाव छात्र जीवन से ही राजनीति की ओर था।वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद पर भी आसीन थे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन काल में देश प्रदेश की सेवा आंध्र प्रदेश से मुख्यमंत्री पद से लेकर विदेश मंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री व अतिरिक्त योजना मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार को भी सुशोभित कर चुके हैं। मौके पर जिला प्रवक्ता जगदीश सुन्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पामुलापति वेंकट नरसिंह राव के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा जब राव जी 1991 में प्रधानमंत्री बने उस समय देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। देश की उस विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया और अपनी हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह जी को वित्तमंत्रालय का कार्यभार सौंपा , जिन्होंने मात्र एक वर्ष के भीतर पूरी अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला कर खड़ा कर दिया था। और 1990 के दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण और खुला होने में अहम् भूमिका निभाई थी। साथ ही उन्होंने विदेशी नीति को आमंत्रित किया और देश को वैश्विक बाजारों के लिए खोलने का काम किया था।सुन्डी ने चर्चा में आगे कहा सच मानो तो उनके ही कार्यकाल में आर्थिक सुधारों से देश में आर्थिक विकास की नई शुरुआत हुई थी। साथ ही विदेशी नीति को मजबूत कर पड़ोसी देशों से बेहतर संबंध स्थापित करने में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया। अतः आज हमें भी इस राजनीतिक परिदृश्य में स्वर्गीय नरसिंह राव की जीवन गाथा को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है ‌। मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, जिला प्रवक्ता जगदीश सुन्डी, जिला सचिव मोहन सिंह हेम्ब्रम, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रंजीत यादव, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैया,सिकुर गोप, वरिष्ठ कांग्रेसी विक्रमादित्य सुन्डी, टोपनो जी, सुशील कुमार दास, विजय तुबीड इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button