कांग्रेसियों ने इंद्रा गांधी और सरदार पटेल को नमन किया
जमशेदपुर। देश के दो महानायक भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की शहादत दिवस एवं जयंती पर खेराज ए अकिदत पेश किया गया।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के वरिष्ठ क्रांतिकारी नेता पुर्व जिला अध्यक्ष पुर्वी सिंहभूम कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अल्हाज रुहुल जमील अहमद ने पुर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष विजय खान के आह्वान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जाहिद अली के नेतृत्व में जवाहर नगर मानगो आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अल्हाज रुहुल जमील अहमद वसिष्ठ अतिथि इंतिखाब वासती मुख्य रूप से उपस्थित हुए इस अवसर पर ताजिम हैदर वाजिद परवेज़ मो इसराइल मो शमसेर मो इस्लाम इबा फहीम जाहीद अली ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। इस अवसर पर स्व इंदिरा गांधी और बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और देश की तरक्की में स्व इंदिरा गांधी का योगदान बहुत अहम है वह पहली महिला प्रधानमंत्री थी। स्टील लेडी के नाम से प्रसिद्ध इंदिरा गांधी की शहादत को देशवासियों को भुला पाना मुश्किल है और बल्लभ भाई पटेल को जो लोह पुरुष के रूप में याद किए जाते हैं आज दोनों को खेराज ए अकिदत श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।