FeaturedJamshedpurJharkhand
कसाफलिया के बीर शहीद गणेश हसदा के चौथा शहादत दिवस मनाया गया
संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने शहीद की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, माता पिता को किया सम्मानित
जमशेदपुर । बहरागोड़ा प्रखंड के कसाफलिया गांव के बीर बहादुर शहीद गणेश हंसदा का चौथा पूर्णतिथी में वंसदा चौक में उनके मूर्ति पर सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। उसके बाद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देते हुऐ शहीद के पिता सुबदा हंसदा, शहीद के माता कपरा हंसदा, बड़े भाई दिनेश हंसदा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इसके अलावा
गांव में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें आसपास क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इस मौके पर ललित मंडी, डोमन मांझी, विकास महतो, सागर मांडी, दाखिन किसकू, हरिपद गोप, अनूप नायक, रतन लाल दुबे, पागान सोरेन, मिहीराम सोरेन, विश्वजीत गोप, पापून प्रधान व अन्य उपस्थित थे।