Uncategorized

कविराज बाबा भीम सोरेन का स्मृति सभा मनाया गया

जमशेदपुर। एमजीएम थाना के अंतर्गत आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब गोड़गोड़ा फुटबॉल मैदान और भीम नगर में बालीगुमा में बाबा भीम सोरेन का तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुआ।
विदित हो कि बाबा भीम सोरेन जाने माने कविराज थे। जीवनभर लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा किया।उसके काम को अब उनके पोता संभलते हैं।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मदन सोरेन झारखंड जनतांत्रिक महासभा के दीपक रंजीत कांग्रेस आई के राखल सोरेन आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सुखलाल टुडू, उपाध्यक्ष सनातन टुडू, ताला मुर्मू, राजेश सोरेन, दिलीप कुमार,सुनील रजक, पप्पू सोरेन,चमन सिंह, अभिषेक सिंह,नवीन हांसदा, रोहित बास्के, संजना,देवी महतो,चाइना महतो, नीलमणी महतो,सानिया सोरेन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button