FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
कल्पना सोरेन ने शादी के 18 वें सालगिरह पर हेमंत सोरेन से की मुलाकात

रांची/ कल्पना सोरेन ने की हेमंत सोरेन से शादी के 18 वे सालगिरह पर मुलाकात की और उनका हाल-चाल पूछा है। यह पहला मौका है जब वे दोनों एक साथ सालगिरह नहीं मान सकते हैं, क्योंकि हेमंत सोरेन ई डी के गिरफ्त में है।

फ़ाइल फोटो
कल्पना सोरेन मुलाकात करने के बाद ईडी दफ्तर से हुई रवाना। ईडी की रिमांड पर हैं हेमंत सोरेन, ईडी ने 05 दिनो की रिमांड पर है हेमंत सोरेन। आज ईडी की रिमांड का है पांचवा दिन है।
				
