कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हुए सेल के निदेशक

जमशेदपुर। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के उद्योग प्रभारी व बीएमएस के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पंडा ने निदेशक कार्मिक कृष्ण कुमार सिंह के साथ मुलाकात की ।देवेन्द्र कुमार पांडेय स्टील फेडरेशन बीएमएस के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पंडा ने भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में निदेशक कृष्ण कुमार सिंह को सेलकर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया गया ।निदेशक ने साकारात्मक कदम बढ़ाने की बात कही । उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों के समाधान की दिशा में सेल प्रबंधन ने कार्य भी प्रारम्भ कर दिया है ।जल्द हीं सेलकर्मियों के लिये कुछ अच्छी खबर मिलने की बात कही गई । हालांकि उक्त मजदूर नेताओं ने अभी स्पष्ट नहीं किया की किन -किन बडे़ मामलों पर चर्चा हुई तथा जल्द बेहतर परिणाम सामने आयेगा । मौके पर संतोष पंडा ने सिर्फ इतना बताया की बडे़ मुद्दों के अलावे हमने खदान से प्रभावित सारंडा के गांवों के ग्रामीणों को सेल अस्पताल में बेहतर इलाज, मुफ्त दवा एवं मरीज की देखरेख करने वाले परिवार के एक अटेंडर को भी अस्पताल से भोजन उपलब्ध कराने की बात रखी है । अस्पताल से दवा नहीं मिलने पर उसे अस्पताल प्रबंधन द्वारा बाहर से दवा मुफ्त उपलब्ध कराने, ग्रामीणों के आर्थिक उन्नति के लिए प्रत्येक परिवार को बागवानी व खेती हेतु सीएसआर से बीज उपलब्ध कराना, उनके बच्चों के बेहतर व उच्च शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने आदि की भी मांगे रखी गई है ।
बरहाल सेल श्रमिकों में हर्ष है।