FeaturedJamshedpur

कर्मचारियों का बकाया वेतन का भुगतान करे या उनको उनके हिसाब से जमीन आवंटित करे मुझे सिर्फ कर्मचारियों के हक से मतलब इसको टाटा चलाये या बाटा पहले कर्मचारियों का बकाया दे ;सरयू राय

जमशेदपुर;न्यू केबल टाउन सामुदायिक भवन में आज 11 बजे केबल कर्मचारियों संघ के साथ एक बैठक रखी गयी जिसमे पूर्वी विधायक सरयू राय ने लोगो की समस्याओं को सुना और उसके बाद उन्होंने कहा कि केबल कंपनी को चलाने के लिए यहा कई वर्षों से प्रयास चल रहा है सरयू राय ने निष्कर्ष में कहा कि मेरी रुचि इसमें नही है कि केबल कंपनी चले कि नही चले इसको टाटा चलाये इसको बाटा चलाये रुचि इसमें है कि जो इसके कर्मचारी है और उनका बर्षो से जो बकाया है वो उनको मिल जाना चाहिए इसलिये जो बात आज की मैंने कंपनी फैक्टरी इंडस्ट्रियल के मजदूर है वर्कर है उनके हक की बात मैन की और कोई कंपनी आ जाये बिट हुआ है जो भी आये सबसे पहले यहां के कर्मचारियों का जो हक है जो करीब करीब 300 करोड़ रुपया का जो बकाया है तो उसको पहले आप दीजिये अगर इसको कोई नही दे सकता है तो 177 एकड़ जमीन है सरकार की सरकार उसको बेच दे आवंटित कर दे जो मजदूरों का बकाया है सबसे पहले वो दे दे नही तो यहा के लोग एक कमिटी बनाएंगे और जिसका जिसका जितना बकाया है उस बकाए के हिसाब से किसकी कितनी जमीन होती है ये कमिटी बकाया पैसे के हिसाब से ये तय कर लेंगे और ये कहेगे की ये इतनी जमीन हमारी है इसके बाद अगर कंपनी नही चली तो सरकार इसको बेचकर बकाया राशि दे दे या फिर जिसका जितना बकाया है सरकार जमीन उसको उतना आवंटित करदे। कल विधानसभा में इसी बात को मैं उठाऊँगा और उसको लेकर मैं इंडस्ट्रियल सेक्रेटरी से चीफ सेक्रेटरी से बात करुगा और प्रस्ताव को रखूंगा और मांग बस यही है कि कर्मचारियों का बकाया कर दे या फिर सरकार उनको जमीन आवंटित करदे जिनका जितना बकाया है उस हिसाब से ।

Related Articles

Back to top button