FeaturedJamshedpurJharkhand

करीम सिटी कॉलेज में निमोनिया डे का आयोजन


जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के जूलॉजी विभाग के तत्वाधान में ‘निमोनिया डे’ मनाया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने अपने विचार रखे। सभा के मुख्य अतिथि कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि निमोनिया एक गंभीर बीमारी है जिसके सबसे ज्यादा शिकार हमारे बच्चे होते हैं। इसकी रोकथाम के लिए सरकार तथा शिक्षित समाज दोनों की सतह से प्रयास होना चाहिए।
छात्र-छात्राओं ने अपने भाषणों में निमोनिया के कारण, लक्षण तथा रोकथाम के उपायों पर खुलकर प्रकाश डाला तथा समाज को यह संदेश दिया कि शिक्षा और जागरुकता द्वारा गंभीर बीमारियों से समाज को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में जूलॉजी विभाग की अध्यक्षा डॉ शशी प्रभा, प्रो सानिया तहरीम तथा प्रो नुजहत जहां विशेष रूप से उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button