FeaturedJamshedpurJharkhand

करीम सिटी कॉलेज में उर्दू कविता प्रतियोगिता ‘बैत बाजी’ का आयोजन

जमशेदपुर.। आज करीम सिटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) के द्वारा बैत बाजी (उर्दू कविता प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथाकार और लेखक डॉ अख्तर आज़ाद थे। कार्यक्रम के निर्णायक सैयद बद्र अहमद और अनवर अदीब थे। कार्यक्रम का आगाज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुई।


आज की बैत बाजी में 7 टीमों ने भाग लिया। गौहर अज़ीज़ (प्रोफ़ेसर, उर्दू विभाग) ने प्रतियोगिता का संचालन किया।
बैत बाजी के विजेता का खिताब इंजमाम अज़ीज़ और सदफ़ अत्तारिया की टीम “टीम दाग़” ने और उपविजेता का खिताब सफ़दर हारून और नाफिया निशात की टीम “टीम फ़ैज़” ने जीता। उत्कृष्ट प्रदर्शन (Best performer) का पुरस्कार इंजमाम अज़ीज़ को दिया गया।
मंच का संचालन सना वकील ने किया। पुरस्कार वितरण डॉ एस एम याहिया इब्राहीम द्वारा किया गया। कॉलेज के सचिव डॉ मोहम्मद ज़कारिया ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो और धन्यवाद पत्र भेंट किया। आज का यह कार्यक्रम बहुत रोचक रहा।

Related Articles

Back to top button