करीम सिटी कॉलेज के वीमेन सेल ने किया गुफ्तगू का आयोजन
जमशेदपुर : गुरुवार को करीम सिटी कॉलेज के वीमेन सेल ने गुफ्तगू का आयोजन किया, जिसका शीर्षक ‘मेन विल बी मेन, बट डिफरेंटली सो’ था। कार्यक्रम की शुरुआत मासूम पॉल के स्वागत नृत्य से हुई। मौके पर मुख्य वक्ता हर्ष निल ने विषय पर चर्चा करते हुए अपनी राय रखी। वहीं सना वकील ने प्रेजेंटेशन के जरिए स्टूडेंट्स को वूमेंस सेल के बारे में बताया और औपचारिक रूप से सभी को नई समिति से परिचित कराया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रेयाज़ ने स्पीकर हर्ष निल का आभार व्यक्त किया और डॉ. अनवर शादाब ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। डॉ. रेयाज़ ने छात्रों के साथ अपनी विचारशील अंतर्दृष्टि साझा की। आयुष मित्रा ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कॉलेज की नाटक टीम ने शिवलाल सिंह के मार्गदर्शन में लिंग और समानता पर एक नाटक प्रस्तुत किया।
डॉ. कौसर तस्नीम ने महिला सेल का संक्षिप्त परिचय दिया। कार्यक्रम में डॉ. फरजाना अंजुम, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. अनवर शादाब, डॉ. बीएन त्रिपाठी, डॉ. मोहम्मद शाहनवाज, साजिद परवेज और शहजेब मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बसुंधरा रॉय ने दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेल के सदस्यों का योगदान रहा।