करनैल सिंह ने बढ़ाई अकाली दल की ताक़त:सतनाम
अकाली दल का महासचिव बनने पर करनैल सिंह पीरमोहम्मद को फ़ेडरेशन ने दी बधाई
जमशेदपुर । ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के सदस्यों ने 1984 के आरोपियों को जेल भिजवाने वाले और अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार करनैल सिंह मोहम्मद को पंजाब के शिरोमणि अकाली दल कमेटी का महासचिव बनाए जाने पर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह गंभीर के नेतृत्व में फ़ेडरेशन के सदस्यों ने उनको दूरभाष कर बधाई दी इस दौरान सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की करनैल सिंह पीर मोहम्मद को अकाली दल का महासचिव बन ने से पार्टी और मज़बूत बनकर उभरेगी । मानगो गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह इंदर अमरजीत सिंह भामरा सरबजीत सिंह भुल्लर ने कहा की करनैल सिंह ने सिख क़ौम के बेहतरी के लिए काफ़ी संघर्ष किया है सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की बहुत जल्द करनैल सिंह जी को जमशेदपुर बुलाया जायेगा।