FeaturedJamshedpur
करणी सेना द्वारा सुंदर कांड का पाठ और भजन संध्या का आयोजन
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210823-WA0017-780x470.jpg)
जमशेदपुर। करणी सेना के द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सिद्धगौड़ा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर सुंदर कांड का पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया।इस आयोजन में उपस्थित करणी सैनिकों ने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के स्वास्थ्य और शीघ्र रिहाई के लिए कामना की।आयोजन में मुख्य रूप से वरीय संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह व सीनियर सिटीजन फोरम के शिवपूजन सिंह व प्रदेश राजश्री जी उपस्थित थी। आयोजन को सफल बनाने में विनय सिंह, संजीव सिंह, विकास सिंह, हरि सिंह, राणा सिंह, जय प्रकाश सिंह, संजीव आचार्या आदिका योगदान रहा।