FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कम्पनीयों ने माल भाड़े में वृद्धि नहीं किया तो 13 सितम्बर से होगा अनिश्चितकालीन चक्का जाम : सिरा


जमशेदपुर। बृहस्पतिवार संध्या 5:00 बजे होटल दयाल इंटरनेशनल, साकची में जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एसोसिएशन के द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जसबीर सिंह सीरा, महासचिव मनीष कुमार, संरक्षक श्री धनंजय राय एवं सतबीर सिंह सोमू ने संयुक्त रूप से प्रेस मीडिया के माध्यम से यह बताया कि –
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग प्रांगण में संगठन के द्वारा विश्वकर्मा पूजा 17/09/2024 को धूमधाम से मनाया जाएगा।
18 तारीख को प्रसाद वितरण एवं भोग वितरण किया जाएगा एवं 19 तारीख को संध्या में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें जाने-माने सुप्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार को आमंत्रित किया गया है।

प्रेस मीडिया के माध्यम से संगठन उन सभी कंपनियो एवं ट्रांसपोर्टों को यह सूचित करना चाहती है कि जिन कंपनी से जमशेदपुर एवं सरायकेला जिला में अतिरिक्त मात्रा में माल ढुलाई (overloading) हो रहा है उसे यथाशीघ्र बंद कर दिया जाए एवं हमारे माल भाड़े में वृद्धि की जाए। हमें आज भी वही माल भाड़ा दिया जा रहा है जो 4 साल पहले मिलता था, जबकि इन चार वर्षो में गाड़ियों के डीजल, इंजन पार्ट्स के, टायर के किमतो में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अभी के माल भाड़े में हमारे गाड़ी चलने लायक नहीं है। इससे हमें काफी नुकसान हो रहा है। यदि कंपनियों द्वारा हमारे माल भाड़े में वृद्धि नहीं की गई तो 13.9.2024 से संगठन पूर्णतः चक्का जाम करेगी एवं माल ढुलाई पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। इसके जिम्मेवार कंपनी मैनेजमेंट स्वयं होगी। हम लोग इसका ज्ञापन उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारी को देकर बंद का आह्वान करेंगे।

पिछले दिनों जोड़ा एवं क्योंझर यूनियन के द्वारा बंद का आवाहन किया गया जिसका हमारे संगठन ने पूर्ण रूप से समर्थन किया एवं सहयोग किया। हम आशा करते हैं कि यदि हमारे माल भाड़े में वृद्धि नहीं की गई तो हमारे बंद के आह्वान पर इन संगठनों द्वारा भी पूर्णतः बंदी की जाएगी एवं हमारा समर्थन किया जाएगा।

उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्य प्रदीप शर्मा, बीटटू तिवारी, रणजीत सिंह, संजय सिंह, रत्नेश सिंह, मिनहाज ख़ान, शक्ति सिंह, आलोक सिंह,अमित, मुनेंद्र यादव, महेंद्र यादव, अभय सिंह, जहांगीर, गुंजन मनीष ओझा, विकास, पारस नाथ, सरबजीत, सुखदेव, शंकर दयाल, चरणजीत सिंह मोनू, पिंटू सिंह, श्याम, कौशल किशोर, और अन्य लोग उपास्थि थे।

Related Articles

Back to top button